बदलापुर टाउन की कटी बिजली छठवें दिन भी नहीं जुड़ सकी। जिसके चलते पूरा नगर अंधेरे के आगोश में है। बिजली विभाग ने गुरुवार की शाम नगर की चारों सड़कों पर लगायी गयी स्ट्रीट लाइटों की बिजली काट दी थी। बिजली विभाग का कहना है कि छह माह से बिना कनेक्शन के स्ट्रीट लाइटें जल रही हैं।
नगर के शाहगंज, सुल्तानपुर रोड पर 45 लाख की लागत से 37-37 तथा जौनपुर व प्रयागराज रोड पर 45-45 पोल खड़ाकर लाइटें लगाई गईं थीं। इसके अलावा इंदिरा चौक पर हाईमास्ट लाइटें भी लगी हैं। पूरा कस्बा दूधिया रोशनी से जगमग हो गया था, लेकिन नगर द्वारा आजतक बिजली कनेक्शन न लेने पर विभाग द्वारा कनेक्शन काट दिया गया। जिससे कस्बेवासियों में आक्रोश व्याप्त है। इस बाबत जब ईओ से बात करने का प्रयास किया गया तो फोन ही नहीं रिसीव किया। बोले अधिशासी अभियंता