पीएम मोदी की अपील पर महाराष्ट्र के ऊर्जा मंत्री बोले, लाइट बंद करने से फेल हो सकता है ग्रिड

मुंबई, प्रेट्र। Coronavirus: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पांच अप्रैल को सभी लाइटें बंद करने की अपील पर महाराष्ट्र के ऊर्जा मंत्री नितिन राउत ने कहा है कि एक साथ सभी लाइटें बंद होने से ग्रिड फेल हो सकता है।


राउत ने कहा कि एक साथ सारी लाइटेें बंद होने से मांग और आपूर्ति पर असर पड़ेगा। आपातकालीन सेवाओं पर भी इसका असर पड़ सकता है और इसे दुरुस्त करने में काफी समय लग सकता है। उनके मुताबिक, इसलिए लोग बिना लाइट बुझाए ही अपने घरों में दीए व मोमबत्ती जलाएं।