राज ठाकरे के विवादित बोल, ऐसे लोगों को गोली मार देनी चाहिए

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) प्रमुख राज ठाकरे ने शनिवार ने कहा कि तब्लीगी जमात के मरकज में शामिल होने पर कड़ी आपत्ति जताई है। उनके मुताबिक, जो ऐसे समारोह में हिस्सा ले रहे हैं, उन्हें गोली मार देनी चाहिए। उनके मुताबिक, मरकज में शामिल होने वाले लोगों का इलाज क्यों किया जा रहा है। उन्होंने ऐसे लोगों के वीडियो जारी करने की मांग की है। 


राज ने कहा कि इस वक्त अगर किसी को लगता है कि संकट से कोई बड़ा धर्म है और कोई बीमारी फैलाने की साजिश रच रहा है तो उसका वीडियो जारी किया जाए। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस को लेकर लॉकडाउन का लोगों को गंभीरता से पालन करना चाहिए। अगर लॉकडाउन बढ़ेगा तो इसका उद्योगों पर असर पड़ेगा। आर्थिक संकट का भी सामना करना पड़ सकता है।